हनुमान चालीसा को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में खटास बढ़ती जा रही है। बीजेपी और शिवसेना एक दूसरे के आमने सामने आ खड़े हुए हैं। इसकी एक झलक तब भी देखने को मिली जब लाउड स्पीकर के मसले पर बुलाई सर्वदलीय बैठक में बीजेपी नहीं पहुंची। बैठक के बाद भी शिवसेना और बीजेपी ने अलग-अलग प्रेस कांफ्रेंस की। शिवसेना ने मीडिया से ज्यादा तीखी बातें नहीं कीं। लेकिन पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस हिंदुत्व के नाम पर शिवसेना को आईना दिखाते हुए नजर आए।