Shivaji Statue Collapse: महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ सिंधुदुर्ग के मालवण में छत्रपति शिवाजी की 35 फुट ऊंची प्रतिमा के गिर जाने के विरोध में महाविकास अघाड़ी ने मुंबई में विरोध प्रदर्शन किया। MVA ने साउथ मुंबई के हुतात्मा चौक से गेटवे ऑफ इंडिया तक पैदल मार्च निकाला। इसमें उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, शरद पवार, सुप्रिया सुले, नाना पटोले समेत MVA की तीनों पार्टियों के बड़े नेता शामिल हुए हैं।