Bareilly Barawafat Ka Juloos: बरेली के बारादरी थाना (baradari police station) क्षेत्र के जोगी नवादा (jogi navada) में रविवार की रात ऐसा हंगामा हुआ। जिसने पूरे शहर को सकते में डाल दिया था, दरअसल में रात करीब 10 बजे ईद मिलादुन्नबी (eid mawlid) के जुलूस को रोक दिया गया। दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए। हालात को संभालने में पुलिस तो कामयाब रही लेकिन उस समय उसके भी हाथ-पैर फूल गए थे…