Truck Driver Hadtal: ‘हिट एंड रन’ के नए और सख्त कानून (hit and run new kanoon) के खिलाफ हड़ताल (truck driver protest) पर गए ट्रक चालकों (truck driver) ने काम पर लौटना शुरू कर दिया है और एक-दो दिन में हालात सामान्य हो जाएंगे। ट्रक चालक संघ (truck driver community) अखिल भारतीय मोटर परिवहन कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। चालकों ने एपीएमसी बाजार से हिट एंड रन कानून (hit and run kanoon) का विरोध किया था, सुनिए क्या बोले ड्राइवर इसके आलावा नवी मुंबई (mumbai news) के ही एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, MIDC औद्योगिक क्षेत्र में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग. आग पर काबू पाने के लिएदमकलकर्मी दौड़ पड़े। अधिकारियों ने आग लगने के कारण की पुष्टि नहीं की है, अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।