Truck Driver Hadtal: पिछले दो दिनों से देशभर में ट्रक ड्राइवर प्रोटेस्ट (truck driver protest) कर रहे हैं… कई जगहों से तोड़फोड़ की खबरें (truck driver news) आ रही हैं… इनके प्रोटेस्ट (truck driver strike) की वजह से देशभर में पूरी तरह से ट्रांसपोर्ट ठप पड़ा हुआ है… ये सभी ड्राइवर (truck driver) देश के नए हिट एंड रन के कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं…इनकी मांग हैं कि इसे सरकार वापस ले ले… क्योंकि इससे ट्रक ड्राइवरों की जिंदगी खराब हो सकती है… ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि आखिर इस नियम (hit and run kanoon) में ऐसा क्या है जो ट्रक ड्राइवरों (truck driver new kanoon) को ऐसा करने पर मजबूर कर रहा है… तो आइए समझते हैं इस वीडियो में हिट एंड रन नए कानून (hit and run new kanoon) के बारे में… और पुराने वाले कानून से ये कितना अलग है…
