सोशल मीडिया पर जो video viral हो रहा है, उसे देखकर कोई भी सहम जाएगा. ये वीडियो तेलंगाना का बताया जा रहा है. तेलंगाना के मनचेरियल जिले के जनाराम मंडल क्षेत्र के थापलापुर गांव में वन विभाग की एक चेक पोस्ट को चकमा देने की कोशिश में बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई.