News Headlines: जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले (jammu kashmir terrorist attack) ने देश को एक बार फिर स्तब्ध कर दिया है। यह हमला जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) के रियासी जिले में रविवार शाम को हुआ। जानकारी के मुताबिक बस में अधिकतर यात्री उत्तर प्रदेश के थे। जब गोलियां चली तो बस खाई में जा गिरी। अभी तक इस घटना (jammu kashmir accident) में 10 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हुए हैं। जानकारी यह है कि बस पर लगभग 30 गोलियां बरसाई गई जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया और बस खाई (bus accident) में जा गिरी।
