News Headlines: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (ebrahim raisi) की हेलीकॉप्टर हादसे में शायद मौत हो गई है। लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) के पांचवें चरण के तहत आज 20 मई को 8 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेश की 49 लोकसभा सीटों पर मतदान (election voting) हो रहा है। स्वाति मालीवाल (swati maliwal) के साथ हुए अभद्रता और मारपीट के मामले में आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी संसद की सुरक्षा आज से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF करेगी। उत्तर भारत में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिलने लगा है। तेज धूप से होने वाले पसीने और गर्मी हवाओं ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है।
