News Headlines: मंगलवार को बजट (budget) पेश होने के बाद आज सदन (parliament) में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया है…. सदन (sansad) के सीढ़ियों पर विपक्ष के सारे नेता बजट (2024 budget) के खिलाफ तख्ती लेकर प्रदर्शन (opposition protest) कर रहे हैं.. बता दें कि विपक्ष का साफ साफ कहना है कि सरकार ने सरकार बचाने वाला बजट (union budget) पेश किया न कि जनता के हित बाला बजट… बता दें कि सरकार ने बिहार (bihar budget) राज्य का दर्जा देने के बजाए .. सिर्फ आर्थिक पैकेज देकर झुनझुना पकड़ाने का काम किया है.. | Top News Today
