देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर में तीन UPSC छात्रों की बेसमेंट में पानी भरने से डूबकर मौत हो गई। तीन छात्रों की मौत के बाद अन्य स्टूडेंट्स जमकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। बीति रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई और इसकी वजह से फिर ओल्ड राजेंद्र नगर में जलभराव हो गया है। जलभराव को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने कहा कि कमर तक पानी भर चुका है। ये कोई आज की बात नहीं है बल्कि जब भी बारिश होती है तब-तब ऐसी समस्या सामने आती है और प्रशासन की तरफ से इसका कोई समाधान नहीं किया जाता है।वहीं सभी स्टूडेंट्स बारिश में भी नारेबाजी करते नजर आए
