INDIA Alliance LIVE: गठबंधन के साथ Mamata Banerjee ने किया खेला, अकेले Election 2024 लड़ेगी TMC

INDIA Alliance LIVE: लोकसभा चुनाव (lok sabha election 2024) से पहले विपक्षी I.N.D.I.A गठबंधन (india alliance) को जोर का झटका लगा है। पश्चिम बंगाल (west bengal) की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (TMC) की प्रमुख ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने एकला चलो का नारा दे दिया है। ममता बनर्जी (mamata banerjee) ने ऐलान कर दिया है कि टीएमसी (TMC) लोकसभा चुनाव (election 2024) में अकेले ही चुनाव मैदान में उतरेगी।