कोलकाता लॉ कॉलेज में हुए बलात्कार के मामले में टीएमसी नेता मोनोजीत मिश्रा (Monojit Misra) मुख्य आरोपी है। मिश्रा टीएमसी की स्टूडेंट विंग तृणमूल छात्र परिषद (Trinamool Chhatra Parishad) का सदस्य है और इस कॉलेज में छात्र संघ की यूनिट का अध्यक्ष भी रहा है। ग्रेजुएशन के बाद भी मिश्रा का कॉलेज कैंपस में दबदबा था। मिश्रा के अलावा इस मामले में जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया गया है। यह दोनों भी तृणमूल छात्र परिषद के सदस्य हैं और मिश्रा के करीबी हैं।
