Sandeshkhali Controversy: बंगाल (west bengal) में इन दिनों संदेशखाली (sandeshkhali) को लेकर सियासत (west bengal politics) तेज हो गई है… पिछले डेढ़ महीने से वहां बवाल हो रहा है… बीजेपी संदेशखाली (bjp sandeshkhali) में हुए महिलाओं के साथ अत्याचार के मुद्दे को छोड़ नहीं रही है… और सीएम ममता बनर्जी (cm mamata banerjee) भी कोई मौका बीजेपी (bjp) को देना नहीं चाहती है… बीजेपी (bjp) लगातार ममता (mamata banerjee) पर दबाव बना रही है…इन सब के बीच एससी-एसटी आयोग (st sc commission) ने दौरा किया…फिर राष्ट्रीय महिला आयोग ने और अब राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी संदेशखली हिंसा (sandeshkhali violence) और… महिलाओं के साथ रेप की घटनाओं पर सुओमोटो लेते हुए… 4 हफ्ते में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी से संदेशखली हिंसा (sandeshkhali violence) पर रिपोर्ट मांगी है… संदेशखाली को लेकर बीजेपी (bjp) जितनी अग्रेसिव है…उतना ही ममता (mamata banerjee) दीदी का भी टेंशन बढ़ा हुआ है… तो आइए जानते हैं संदेशखाली (sandeshkhali) में बवाल क्यों हो रहा…और दोनों पार्टियों के लिए ये कितना अहम है…
