तिरुपति तिरुमला मंदिर के प्रसाद में जानवरों की चर्बी (tirupati laddu animal fat) मिलने के बाद…अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है…वीडियो में दावा किया जा रहा है…19 सितंबर के इन लड्डुओं में तंबाकू (tirupati laddu tobacco packet) मिला है…खैनी के कुछ टुकड़े पाए गए हैं…कितना सच कितना झूठ ये तो जांच कमेटियां ही बताएंगी…फिलहाल केंद्र सरकार एक्शन में है…FSSAI ने तिरुपति में घी सप्लाई करने वाली कंपनी को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है…तिरुपति मंदिर (tirupati mandir) के बाद अब देश भर के मंदिरों में इस्तेमाल हो रहा घी शक में दायरे में है…मथुरा में 13 दुकानों से प्रसाद के सैंपल लिए गए…