Bharat Jodo Nyay Yatra: विपक्षी दलों के गठबंधन (opposition unity) INDIA ब्लॉक (india alliance) में आम चुनाव से पहले ही दरार पड़ गई है। पश्चिम बंगाल (west bengal) में टीएमसी (tmc) ने खुलकर ‘एकला चलो’ का ऐलान कर दिया है तो पंजाब में भी आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) के तेवरों में तल्खी कम नहीं हुई है। आज राहुल (rahul gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (bharat jodo nyay yatra) पश्चिम बंगाल पहुंच चुकी है। राहुल ने क्या कुछ कहा (rahul gandhi speech), सुनिए-