Azam khan Released: समाजवादी पार्टी के बड़े मुस्लिम फेस आजम खान करीब दो साल बाद मंगलवार को जेल से बाहर आ गए। जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की। सीतापुर में न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आजम खान ने मीर के शेर के जरिए अपना हाल ए दिल बयान किया। उन्होंने कहा, “पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है…”