Raksha Bandhan 2025: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी तक, सभी ने रक्षा बंधन का त्योहार अपने-अपने अंदाज़ में मनाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर स्कूली बच्चियों से राखी बंधवाई। इस दौरान वे बच्चियों से हँसते-मुस्कुराते और उन्हें स्नेह व आशीर्वाद देते नज़र आए। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि पीएम मोदी इन नन्हीं बहनों से राखी बंधवाकर काफी भावुक और खुश नज़र आ रहे थे।