Kim Jong Un: ईरान-इजरायल के बीच 12 दिनों तक चलने वाला जंग अब लगभग खत्म हो चुका है…अमेरिका के सीजफायर समझौते के ऐलान के बाद अभी तक दोनों देशों के बीच कुछ ऐसा नहीं हुआ है… जिससे ये कहा जाए कि… इन दोनों के बीच जंग अब जारी है… दुनिया इन दिनों रूस-युक्रेन और इजरायल हमास के बीच अब भी जंग जारी है…लेकिन ईरान-इजरायल के बीच समझौते को लेकर थोड़ी राहत जरूर मिली है…लेकिन इस बीच उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने दुनियाभर की टेंशन बढ़ा दी है… किम ने 21 से 23 जून तक वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया (WPK) की आठवीं सेंट्रल कमिटी की बारहवीं मीटिंग की है… ऐसे में अब डर है कि किम नया वॉर फ्रंट न खोल दें…क्योंकि उनकी पहचान ही कुछ इस तरह की है… तो आइए जानते हैं इस मीटिंग के बारे में और ईरान-इजरायल जंग को लेकर किम जोंग उन का क्या रूख रहा है…