Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में रेल हादसे को हुए अब 24 घंटे से भी ज्यादा का समय हो चुका है.. इतने समय में पाकिस्तान की सरकार ने बंधकों को बचाने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगा चुकी है.. सुरक्षाबलों ने 155 बंधकों को रिहा करा लिया है और सेना की जवाबी कार्रवाई में 27 बलूच लड़ाके मारे गए हैं… लेकिन इसके बाद भी BLA के पास काफी तादाद में यात्री बंधक हैं.. बलूच आर्मी के कब्जे से वापस बचकर लौटे लोगों ने हाईजैक की पूरी दास्तां सुनाई है..