JDU की Iftar Party में पूरे लालू परिवार को गया न्योता, क्या बिहार में बदल रही है हवा ?

JDU Iftar Party: 28 अप्रैल को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जेडीयू की तरफ से इफ्तार का आयोजन होगा. आरजेडी ने जिस तरह से मुख्यमंत्री को न्योता भेजा था अब बदले में जेडीयू की ओर से भी आरजेडी के लोगों को निमंत्रण भेजा गया है.. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं की क्या बिहार में बदलाव की हवा चल पड़ी हैं.