एक्सप्रेस कैफे के इस एपिसोड में हमारे मेहमान हैं विशाल मेगा मार्ट के फाउंडर और V2 Retail के मालिक राम चंद्र अग्रवाल जिन्होंने जिंदगी में हार नहीं मानी। पोलियो से मिली अपंगता भी राम चंद्र को रोक नहीं पायी। कोलकाता में एक फोटोकॉपी मशीन लगाकर अपने बिजनेस की शुरुआत की और फिर तमाम नाकामयाबियों के बावजूद Vishal Mega Mart खड़ा कर दिया। इसके बाद उन्हें यह कंपनी बेचनी पड़ी और फिर बना ली V2 Retail. राम चंद्र अग्रवाल ने इस पॉडकास्ट में खुलकर बात की अपनी कामयाबी पर, अपनी असफलताओं पर, जीवन में मिले अपने सबकों पर और बताया कि एक बिजनेस को बड़ा बनाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है।
In this episode of Express Cafe, our guest is Vishal Mega Mart founder and V2 Retail owner Ram Chandra Agarwal who never gave up in life. Even the disability caused by polio could not stop Ram Chandra.He started his business by installing a photocopy machine in Kolkata and then despite many failures, he established Vishal Mega Mart. After this he had to sell this company and then formed V2 Retail. In this podcast, Ram Chandra Agarwal spoke openly about his success, his failures, his lessons in life and told what all needs to be done to make a business big.