Vishal Mega Mart वाले राम चंद्र अग्रवाल की 300 रु से लेकर 6 हजार करोड़ कमाने की पूरी कहानी

एक्सप्रेस कैफे के इस एपिसोड में हमारे मेहमान हैं विशाल मेगा मार्ट के फाउंडर और V2 Retail के मालिक राम चंद्र अग्रवाल जिन्होंने जिंदगी में हार नहीं मानी। पोलियो से मिली अपंगता भी राम चंद्र को रोक नहीं पायी। कोलकाता में एक फोटोकॉपी मशीन लगाकर अपने बिजनेस की शुरुआत की और फिर तमाम नाकामयाबियों के बावजूद Vishal Mega Mart खड़ा कर दिया। इसके बाद उन्हें यह कंपनी बेचनी पड़ी और

फिर बना ली V2 Retail. राम चंद्र अग्रवाल ने इस पॉडकास्ट में खुलकर बात की अपनी कामयाबी पर, अपनी असफलताओं पर, जीवन में मिले अपने सबकों पर और बताया कि एक बिजनेस को बड़ा बनाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है।

और पढ़ें