Seema Haider Pakistan News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा के सचिन (sachin) और पाकिस्तान की रहने वाली सीमा (Seema Haider Pakistan News) की लव स्टोरी के काफी चर्चे हैं। अब सीमा हैदर की एक पाकिस्तानी (Pakistan News) सहेली ने इस प्रेम कहानी पर सवाल उठा दिया है। उसने सीमा(seema haider) पर हिंदुओं और पाकिस्तान(pakistan) को धोखा देने का आरोप लगाया और कहा कि सीमा हैदर(seema haider) हिंदुस्तान जाकर नाटक करती है।