Jammu Kashmir Terrorist Attack: जम्मू कश्मीर (jammu kashmir) के रियासी जिले से एक दुखद घटना (jammu bus accident) सामने आई है। तीर्थयात्रियों को शिवखोरी से कटरा (shiv khori to katra) ले जा रही बस गहरी खाई में गिर गई। एसएसपी मोहिता शार्मा (mohit sharma) के मुताबिक संदिग्ध आतंकी घात लगाए बैठे थे। वाहन के आते ही आतंकियों ने ड्राइवर पर गोलीबारी की, जिसके कारण बैलेंस बिगड़ने से बस खाई में जा गिरी। हादसे (jammu kashmir accident) में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत और 33 लोग घायल हो गए।
