गुड़गांव में एक 10 साल की मासूम बच्ची का बलात्कार करने के बाद कत्ल किए जाने की घटना सामने आई है। इस बच्ची का शव 5 फीट गहरे टैंक में पड़ा मिला। गुड़गांव पुलिस के मुताबिक, बच्ची पिछले हफ्ते से गायब थी। वहीं डॉक्टरों ने शव की जांच करने के बाद बताया कि बच्ची के साथ बलात्कार किया गया। पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम करीब 6 बजे सरस्वती कुंज
इलाके में कुछ बच्चों को खेलते हुए लड़की की लाश मिली थी, जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई थी। पुलिस ने बताया कि बच्ची को फेंकने से पहले उसे कंबल में लपेटा गया, हालांकि लड़की के कपड़े जैसे के तैसे थे। वहीं पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने कहा कि बच्ची का रेप किया गया था जिसके बाद उसे मार दिया गया। वहीं बच्ची की गर्दन पर बना निशाना बताता है कि उसका गला काटने की कोशिश की हुई। इसके अलावा शायद को शव को जलाने की कोशिश भी की गई थी। दरअसल बच्ची एक स्लम इलाके में रहती थी और वह 15 जनवरी से लापता थी और 16 जनवरी को मामला दर्ज किया गया था। शव मिलने के बाद पुलिस ने IPC धारा 163 और 366A के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि पीड़िता का पोस्टमॉर्टम किया जा चुका है और मामले की जांच जारी है।
… और पढ़ें