तेलंगाना के रहने वाले 26 साल के युवक की अमेरिका में हत्या

तेलंगाना के रहने वाले 26 साल के एक युवक ममिडाला वामशी चंदेर रेड्डी की अमेरिका के केलिफोर्निया में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक के पिता ने बताया कि गोली मारने वाला शख्स कार चुराने वाला था और यह हादसा शनिवार सुबह तब हुआ जब वामशी केलिफोर्निया के एक स्थानीय स्टोर में अपनी पार्ट टाइम शिफ्ट करके वापिस लौट रहा था। वामशी के पिता को भारत में फोन

पर इस हादसे की जानकारी मिली। वामशी 2013 में कैलिफोर्निया गया था जहां उसने सिलिकॉन वैली यूनिवर्सिटी से अपनी MS की पढ़ाई पूरी की थी। वह सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री में नौकरी ढूंढ रहा था और इसी बीच पैसों के लिए उसने एक स्टोर में पार्ट टाइम नौकरी शुरू कर दी थी।

और पढ़ें