Telangana New CM: हैदराबाद में सीएलपी (CLP) की बैठक में सर्वसम्मति से यह फैसला आलाकमान पर छोड़ दिया गया। सूत्रों का कहना है कि 7 दिसंबर को सुबह 11 बजे रेवंत रेड्डी मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। तेलंगाना कांग्रेस (telangana congress) अध्यक्ष रेवंत रेड्डी (revanth reddy) के समर्थकों ने मंगलवार को हैदराबाद में प्रदर्शन किया और उन्हें (revanth reddy) मुख्यमंत्री बनाने की मांग की। एक समर्थक ने कहा, ‘हमारी कोई और मांग नहीं है। हमने इतने दिनों तक भाजपा (bjp) और बीआरएस (brs) से लड़ाई लड़ी। एक रेवंत रेड्डी (revanth reddy) की वजह से 65 विधायक जीते। हम चाहते हैं कि रेवंत रेड्डी (revanth reddy telangana )को सीएम बनाने के अलावा और कुछ नहीं बनाया जाए।’ बता दें कि रेवंत रेड्डी (revanth reddy) ने 8 साल पहले कसम खाई थी कि मेरे जीवन का उद्देश्य केसीआर (के.चंद्रशेखर राव) (k chandra shekhar ) को गद्दी से उतारना और उनके परिवार को राजनीति (telangana politics) से खत्म कर देने का है।