बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को बापू सभागार में आयोजित छात्र युवा संसद को संबोधित करते हुए कहा कि वे कलम बंटवा रहे हैं। शिक्षा के स्तर को ऊपर उठाने का संकल्प है। उन्होंने कहा कि बिहार में विधि व्यवस्था समाप्त हो गई है। नीतीश कुमार को आपलोगों ने 20 साल दिया। हमको 20 महीना दीजिए।