Iran Israel War के बाद ऐसा लग रहा है कि Tehran Nuclear Weapons बनाने के लिए अपना यूरेनियम संवर्धन 90 फीसदी तक कर सकता है. इसको लेकर अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री Antony Blinken ने अमेरिकी पत्रकार क्रिस्टियन अमनपोर के पॉडकास्ट में कहा है कि Iran ने Nuclear Weapons बनाने का निर्णय नहीं लिया था. अब ख़तरा यह है कि वे ऐसा कर सकते है. Iran ज़मीन के नीचे काफी गहराई में Iran Nuclear Weapons बनाने का विकल्प चुन सकता है. हमलों से ईरान पहले से कहीं ज़्यादा कमज़ोर हो गया है, जिससे कूटनीतिक सफलता का रास्ता साफ़ हो गया है, लेकिन अगर तेहरान अपनी Nuclear Programe को हथियार बनाने का फ़ैसला करता है, तो स्थिति संघर्ष से पहले से भी बदतर हो सकती है.