अफगानिस्तान युद्ध के बाद अमेरिकी सेना ने अफगानिस्तान छोड़ दिया था. इसके बाद, अफगानिस्तान पर तालिबानी सरकार का राज आ गया था. हालांकि, अमेरिकी सेना ने बगराम एयर बेस भी छोड़ दिया था, जो अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना का सबसे बड़ा सैन्य ठिकाना था. लेकिन, अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तालिबान से कहा है कि वो इसका नियंत्रण अमेरिकी सेना को दे दे. हालांकि, तालिबान ने ट्रंप की इस मांग को खारिज़ कर दिया है. तालिबान का कहना है कि वो अफगानिस्तान की एक इंच ज़मीन भी अमेरिका के हाथों में नहीं जाने देगा.