अमेरिका सेना ने सीरिया में ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक शुरू कर दिया है. अमेरिकी सेना सीरिया के भीतर ISIS के लड़ाकों, उसके इंफ्रास्ट्रक्चर और हथियार डिपों पर ताबड़तोड़ बमबारी कर रही है. अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ वॉर पीट हेगसेथ ने इसका ऐलान किया है. हेगसेथ का कहना है कि यह ऑपरेशन जंग का ऐलान नहीं है, बल्कि “बदले” की कार्रवाई थी. अगर आप अमेरिकियों को निशाना बनाते हैं – दुनिया में कहीं भी – तो आप अपनी बाकी छोटी, बेचैन ज़िंदगी यह जानते हुए बिताएंगे कि अमेरिका आपको ढूंढेगा, पकड़ेगा, और बेरहमी से मार डालेगा. आज, हमने अपने दुश्मनों को ढूंढा और उन्हें मार डाला. उनमें से बहुतों को. और हम यह जारी रखेंगे. आपको बता दें कि इससे पहले पलमायरा शहर में अमेरिकी सेना पर ISIL ने हमला किया था.
