Swati Maliwal Case: Delhi Police पहुंची CM Kejriwal आवास, Bibhav Kumar को हिरासत में लिया | Jansatta

Swati Maliwal Case: दिल्ली पुलिस (delhi police) स्वाति मालीवाल केस (swati maliwal) में जांच करने सीएम आवास पहुंची है। इधर सूत्रों के अनुसार स्वाति मालीवाल (swati maliwal) की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गई है। इस रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल (swati maliwal) की आंख, चेहरे और पैर में चोट की पुष्टि हुई है। दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव

चड्ढा (raghav chadha) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचे हैं। वो कई दिनों से ब्रिटेन में थे और वहां उनकी आंख की सर्जरी हुई थी। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार ने मारपीट मामले में स्वाति मालीवाल (swati maliwal) के खिलाफ SHO सिविल लाइन्स को ईमेल से लिखित शिकायत दर्ज कराई है। बिभव कुमार (vibhav kumar) ने शिकायत में दावा किया है कि सीएम सुरक्षा और सीएमओ स्टाफ की बार-बार आपत्ति के बावजूद स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास में जबरन और अवैध रूप से प्रवेश किया।

और पढ़ें