स्वच्छ भारत अभियान में लग गए 530 करोड़ रूपए, लेकिन जमीनी स्तर पर काफी पीछे

2014 में मोदी सरकार के आने के बाद अभी तक स्वच्छ भारत अभियान में 530 करोड़ रूपए लग चुके हैं । जो कुछ अन्य अभियानों के एक साल के सालाना बजट से भी ज्यादा हैं। तो वहीं मोदी सरकार की सबसे चर्चित स्कीम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से 15 गुना ज्यादा। अभियान का मकसद 2019 तक लोगों को खुले में शौच मुक्त करवाना है तो वहीं 12 करोड़ शौचालय बनवाना।

स्वच्छ भारत ग्रामीण अभियान के तहत 5.3 करोड़ शौचालय बनवाए गए तो वहीं स्वच्छ भारत शहरी अभियान के तहत 34 लाख। लेकिन बनाए गए शौचालयों की या तो सही ढंग से देखरेख नहीं की जा रही, तो वहीं कई शौचालय ढह गए। लेकिन स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों में अभी तक सिर्फ 45% हिस्सों को ही ढका जा सका है।

और पढ़ें