Anantnag encounter में शहीद हुए दोनों जांबाज अफसर Col Manpreet Singh और Major Ashish Dhonchak पंचतत्व में विलीन हो गए। वहीं इस एनकाउंटर को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रीया श्रीनेत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अनंतनाग की मुठभेड़ में शहीद जाँबाजों की अंतिम यात्राओं और परिवारों की वेदना देख कर सब प्रार्थना कर रहे हैं। लेकिन देश के प्रधानमंत्री पहले जश्न मनाते रहे, फिर चुनावी प्रचार करते रहे। उन्होंने आगे कहा कि अभी तक सर्वोच्च बलिदान देने वालों के लिए PM मोदी ने श्रद्धांजलि और संवेदना का एक शब्द नहीं कहा. पर यह मौन नया नहीं है.