क्या दिल्ली की सड़कों से गायब हो जाएंगे आवारा कुत्ते, समझिए कोर्ट का पूरा आदेश

Street Dog Controversy: इंसानों के सबसे वफादार दोस्त माने जाने वाले. इन दिनों कई जगहों पर डर का दूसरा नाम बन चुके हैं. सुनसान सड़कों पर आप अकेले अंधेरे में निकल रहे हैं तो, आपके अंदर जो सबसे पहला डर होता है वो इन्ही का होता है. चुपचाप सुनसान सड़कों पर आगे तो बढ़ते रहते हैं. लेकिन चाहे रात का अंधेरा हो या फिर दिन का उजाला. इनके हमले का

डर आपके दिल और दिमाग पर हावी रहता है. कि कहीं झुंड बनाकर ये हमला ना कर दें. जी हां हम बात कर रहे हैं स्ट्रीट डॉग की. जो इन दिनों सुर्खियों में हैं इस बार किसी इंसान पर हमले की वजह से नहीं बल्कि संसद में पेश हुई एक रिपोर्ट और उस पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर इनकी चर्चा हो रही है. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में आखिर संसद में पेश हुई रिपोर्ट में ऐसा क्या था ? जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए स्ट्रीट डॉग को सड़कों से हटाने का फैसला दे दिया है.

और पढ़ें