Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसौदिया ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि किसी में कोई हतोत्साहन था, बल्कि गुस्सा और दृढ़ संकल्प था। संकट के इस समय में कोई टूटा नहीं, कोई भटका नहीं, ये बहुत बड़ी बात है। मुझे लगता है कि AAP सरकार एक ऐसी सरकार है जो संकट के समय में भी दिल्ली के लोगों के लिए सबसे अधिक काम कर रही है। देश में ऐसी कोई सरकार नहीं है…AAP का नेतृत्व अपने सबसे महत्वपूर्ण दौर से गुजरा। अब मैं बाहर आ गया हूं, अरविंद केजरीवाल भी जल्द ही बाहर आएंगे लेकिन इस सबसे महत्वपूर्ण समय में पार्टी के कार्यकर्ताओं , पार्टी के नेताओं , देश की जनता , दिल्ली की जनता ने जबरदस्त एकता दिखाई है और यही एकता हमारी ताकत है…”
Arvind Kejriwal Bail: Former Delhi Deputy CM and AAP leader Manish Sisodia said, “I don’t think there was any discouragement, rather there was anger and determination. In this time of crisis, no one broke down, no one strayed, and that is a huge thing. I believe that the AAP government is a government that is working the most for the people of Delhi, even in times of crisis. There is no other government like this in the country. AAP leadership has gone through its most critical phase. Now that I am out, Arvind Kejriwal will also come out soon. But during this most crucial time, the party workers, party leaders, the people of the country, and the people of Delhi have shown tremendous unity, and that unity is our strength…”