उन्नाव पुलिस और यूपी STF ने सुल्तानपुर डकैती (sultanpur loot kand) में शामिल एक और आरोपी अनुज प्रताप सिंह को मार (anuj pratap singh encounter) गिराया। अलीगंज इलाके में बदमाश और उसके साथी से टीम की मुठभेड़ हो गई। पुलिस और एसटीएफ ने डकैत को घेरा तो उसने फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में अनुज को एसटीएफ की गोली लग गई। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि बदमाश का साथी चकमा देकर फरार हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।