Sukhdev Singh Biography: राजस्थान के जयपुर में पिछले दिनों श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना (karni sena) के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (sukhdev singh gogamedi) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी…इस हत्या के बाद से राज्य में सियासत गरमा गई है… राजपूत संघटनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है… राजस्थान बंद (rajasthan band) का अह्वान किया गया है…इस हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग (lawrence bishnoi gang) ने लिया है…जेल में रहते हुए पिछले एक सालों में बिश्नोंई (lawrence bishnoi) ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है…इसमें पंजाबी सिंगर मूसेवाला (sidhu moose wala) की हत्या भी शामिल है… पिछले दिनों ही कनाडा में गिप्पी ग्रिवाल के घर पर गोली चली थी…इसमें भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था…अब सुखदेव सिंह गोगामड़ी (sukhdev singh) की हत्या कर एक फिर बिश्नोई गैंग चर्चा में आ गया है… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन थे सुखदेव सिंह गोगामड़ी (sukhdev singh biography) और लॉरेश गैंग ने क्यों बनाया है निशाना
