जब भारत ने किया था परमाणु परीक्षण, सन्न रह गए थे अमेरिका, चीन और पाकिस्तान

अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों को भनक तक नहीं लगी औऱ भारत ने पांच परमाणु विस्फोट कर डाले थे….अमेरिकी स्पाई सैटेलाइट जो पोखरन के रेगिस्तान में गिरी किसी रिस्टवॉच का वक्त तक पढ़ सकने की ताकत रखते हैं…..परमाणु परीक्षण की तैयारियों का सुराग पाने में फ्लॉप साबित हुए थे..