बुधवार को हुए राष्ट्रपति चुनाव (president election) में रानिल विक्रमसिंघे (Ranil Vikramsinghe) ने जीत दर्ज की। और अब रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका (srilanka) के नए राष्ट्रपति बन चुके हैं।पूर्व राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के देश से भागने के बाद श्रीलंका में लोग सड़कों पर उतर गए थे। बता दें की प्रदर्शनकारी (protester) रानिल विक्रमसिंघे को राष्ट्रपति (president) चुने जाने के भी खिलाफ हैं। प्रदर्शनकारियों ने कई सरकारी इमारतों पर कब्जा जमाया हुआ
… और पढ़ें