आए दिन आतंकी जम्मू कश्मीर में नापाक हमलों को अंजाम दे रहे हैं…रविवार को आतंकियों से एनकाउंटर के दौरान भारतीय सेना के JCO राकेश कुमार शहीद हो गए…हमारे 3 जवान जख्मी हो गए…इससे पहले बीते शुक्रवार को ही आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने दो 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या कर दी गई…जंगल में पशुओं को चराने गए विलेज डिफेंस गार्ड को आतंकियों ने पहले किडनैप किया और बाद में उन्हें गोली मार दी.