आने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में महागठबंधन की खबरों पर बने सस्पेंस पर विराम लग गया है। दरअसल समाजवादी पार्टी के चुनावी चिन्ह साइकिल के अखिलेश धड़े को मिल जाने के बाद ये बात तो साफ हो गई थी कि सपा का कांग्रेस के साथ गठबंधन होगा लेकिन ये भी अटकलें लगाई जा रही थी कि सपा और कांग्रेस बाकी पार्टियों के साथ मिलकर महागठबंधन करेंगे। लेकिन अब समाजवादी
पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमोय नंदा ने इन अटकलों को शांत कर दिया है। उन्होंने कहा कि सपा सिर्फ कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगी। वहीं सपा और कांग्रेस में सीटों के बंटवारे पर उन्होंने ये भी कहा कि सपा 403 सीटों में से 300 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, और बाकी की सीटों यानि कि 103 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कहा जा रहा था कि सपा आरएलडी के साथ गठबंधन करने वाली है क्योंकि उसे डर था कि ऐसा न करने से बीजेपी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि आरएलडी का पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दबदबा है, और वह गठबंधन में 30 सीटों की मांग कर रही थी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चुनाव सात चरणों में होने वाले हैं और चुनाव नतीजे 11 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
… और पढ़ें