हरभजन सिंह की बेटी को पहचान नहीं पाए सौरव गांगुली, फिर लिखा- माफ करना, बूढ़ा हो रहा हूं

भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह की बेटी को ना पहचान पाने के कारण भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने माफी मांगते हुए खुद को बूढ़ा बताया है। दरअसल हरभजन सिंह ने ट्विटर पर अपने परिवार की एक तस्वीर डाली थी, जिसमें वे अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में अपनी पत्नी गीता बसरा और बेटी के साथ खड़े हुए दिखाई दे रहे थे।