केंद्र सरकार ने बुधवार को पद्म पुरस्कार जीतने वालों की घोषणा की। इसमें शेफ संजीव कपूर, गायक कैलाश खेर और अनुराधा पोडवाल के नाम शामिल हैं। वहीं इसके साथ ही क्रिकेटर विराट कोहली, ओलंपिक पदक विजेता रेसलर साक्षी मलिक और जिमनास्ट दीपा करमाकर को भी इस साल पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। आपको बता दें कि सरकार ने बीते साल मई में अवॉर्डस के लिए नॉमिनेशनस मांगे थे और
इसके लिए 5000 के करीब एंट्रीज आई थी, जिनमें से 500 नामों का चयन किया गया। इस लिस्ट के मुताबिक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार और बीजेपी के नेता मुरली मनोहर जोशी को इस साल देश के दूसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा जाएगा। इन सम्मान पाने वालों में जम्मू कश्मीर के दिवंगत मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद, दिवंगत लोकसभा स्पीकर पीए संगमा के नाम भी शामिल हैं। आपको बता दें कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ओलंपिक में सिल्वर जीतने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और उनके कोच पुलेला गोपीचंद का नाम भी सम्मान के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। इससे पहले अवॉर्ड सेलेक्शन कमेटी से जुड़े ऑफिसर ने बताया था कि करीब 120 लोगों को ये पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें 50% नाम ऐसे होंगे जो गुमनामी में काम कर रहे हैं और ये आम लोगों के बीच से आते हैं।
… और पढ़ें