Kunal Kamra Controversy:कुणाल कामरा के वीडियो पर खड़ा हुआ विवाद अब खत्म होता नहीं दिख रहा है…इस विवाद के बाद कामरा ने मुंबई छोड़ दिया है…अभी तक वापस नहीं आए हैं… इस बीच एक बार फिर शिवसेना नेता राहुल कनाल ने कामरा को चेतावनी दी है… बता दे कि वीडियो आने के बाद… हैबिटेट में जो तोड़-फोड़ की गई थी… उसका आरोप राहुल कनाल पर लगा है…यही नहीं उन्होंने इस बात को स्वीकार भी किया है…जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था…और पूछताछ कर रही है…
  
  
  
  
  
  