बाबा सिद्दीकी मर्डर केस को एक महीने हो चुका है…मुख्य आरोपी शिवकुमार को पुलिस ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश के बहराइच से गिरफ्तार किया…आरोपी एक के बाद एक खुलासे कर रहा है…केस का लॉरेंस गैंग से कनेक्शन की कड़ी खोल रहा…अब क्या चौंकाने वाला खुलासा कर दिया है…बाप नहीं मिलता तो बेटे को भी उडाने का था हुक्म…आज के इस वीडियो में बताएंगे आपको सबकुछ
