Seema Haider Janmashtami: इस समय पूरा देश Janmashtami के जश्न में डूबा हुआ है। इस बीच Pakistan से India आईं Seema Haider इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. सचिन मीणा से शादी के बाद सीमा (Seema Haider) ने हिंदू धर्म अपनाया है और वो हर त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाती हैं. अब सीमा ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी (Shri Krishna Janmashtami) को कुछ अनोखे अंदाज में मनाया है…