Bihar Election 2025: Bihar विधानसभा Election के पहले चरण का नामांकन की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है… वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर सियासत तेज होती जा रही है… खासकर इन दिनों सत्तारूढ़ गठबंधन एनडीए में इन दिनों सीटों को लेकर पार्टियों में बयानबाजी तेज हो गई है…पहले चरण की नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर है…लेकिन अभी तक सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन सका है…पहले कहा जा रहा था कि… सीट बंटवारा LJP (रामविलास) के अध्यक्ष Chirag Paswan की वजह से अटका है… अब इस दावे पर भी सवाल उठ रहे हैं…