चीन के किंगदाओ में एससीओ यानि (शंघाई सहयोग संगठन) के सम्मेलन में भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी रक्षा मंत्री एडमिरल डोंग जून से मुलाकात की है. हम चीन से सीधी तस्वीरें आपको दिखा रहे हैं. जिसमें दोनों देशों के नेता गर्मजोशी से एक दूसरे से मुलाकात करते दिख रहे हैं. इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत करते दिखे। साथ ही खास बात ये देखने को मिली की मधुबनी पेंटिंग भेंट किया गया. मधुबनी पेंटिंग भारत की सबसे पुरानी कलाओं में से एक है जिसने आज देश दुनिया में अपनी अलग पहचान कायम की है।
