MP Politics: मध्यप्रदेश की राजनीति में लंबे समय तक राज परिवारों का दखल रहा है.. राजमाता विजयाराजे सिंधिया (Rajmata Scindia), माधवराव सिंधिया (Madhavrao Scindia), अर्जुन सिंह, गोविंद सिंह, पुष्पराज सिंह और दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) वो चर्चित नेता हैं जिनका सीधा संबंध राज परिवारों से है… ग्वालियर, रीवा, सीधी और राघोगढ़ वो शहर हैं जो कभी रियासत थे और आज राजनीति (MP Politics) में सक्रिय हैं…यहां हम बता रहे हैं दो परिवारों के वर्चस्व की लड़ाई की कहानी…एक है ग्वालियर का सिधिंया परिवार और दूसरा राघोगढ़ का दिग्विजय सिंह परिवार.
