इस वीडियो में एनिमल राइट्स एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने बताया कि देश में Dog breeders पर शिकंजा कसना चाहिए क्योंकि जिस तरीके से ये लोग cross breeding के जरिए कुत्ते पैदा कर रहे हैं वो बेहद खतरनाक है। वो कहती हैं कि ब्रीडर्स मां, बाप, भाई, बहन के बीच क्रॉस ब्रीडिंग करवाते हैं और इससे जो कुत्ते पैदा होते हैं वे कई शारीरिक दुखों के साथ जीते हैं और यही आक्रामक होके काटते हैं। इस पर रोक लगती चाहिए।